राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा संभागस्तरीय गुरूनानक देव जी बालिका खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित |
- |
संभाग स्तरीय बालिका ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विजेता/उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री अनुराग पाठक युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्री मनोज पटैल, श्री अन्नू चौरसिया, श्री पप्पू फुसकेले आदि समापन कार्यक्रम में मौजूद थे। खेल परिसर मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि गॉव की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर जिला स्तर से संभाग स्तर पर सफलता हासिल की है इसी तरह वे राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करें। अपने गॉव, अपने शहर का राज्य का नाम रोशन करे। मंत्री श्री राजपूत जी ने कहा कि मध्यप्रेदश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरू नानक देव जी के 550वी जयंती वर्ष पर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता आयोजित कर गुरूनानक देव जी के प्रेम सद्भाव एकता और भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास शुरू किया है। इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश का युवा वर्ग गुरूनानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चलकर अपने शरीर और बुद्धि से सबल बनाते हुऐ समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने के साथ ही उनके संदेश को समाज में फैलाने का काम करेंगे। इसी उद्देश्य से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के खिलाडि़यों के लिए खेलों में बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता एक अवसर के समान है। जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से आगे बढ़े एवं अपना भविष्य को उज्जवल बना सके। महिलाऐं इस प्रकार के आयोजन में भाग लेती है तो खेल प्रतियोगितों में बालिकाऐं -बालको से संख्या में अधिक दिखाई देती है। सभी जिलों की बालिकाओं ने कड़ी तपश्या की है तो सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में श्री राजेन्द्र कोष्टा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सागर द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंज किए गऐ। इस अवसर पर जिले के समस्त खेल प्रशिक्षक, पी.टी.आई. एवं 05जिलों दमोह,पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ़ के सभी प्रशिक्षक, समन्वयक समेत खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री आर के कोष्टा ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में गुरूनानक देव जी संभाग स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन संभाग के सभी 05 जिलो से (दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ तथा सागर) की बालिका वर्ग का आयोजन मंगलवार को प्रारंभ किया गया। जिसमें संभाग के पॉचों जिले से लगभग 600 बालिका खिलाड़ी सम्मिलित हुऐ। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, व्हालीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, हॉकी, फुटबॉल खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है:- //परिणाम// क्र. खेल का नाम विजेता उपविजेता 1 कबड्डी -बालिका सागर दमोह 2 व्हालीबॉल- बालिका सागर छमोह 3 फुटबॉल- बालिका टीकमगढ़ सागर 4 खो-खो - बालिका पन्ना सागर 5 हॉकी- बालिका छतरपुर दमोह 6 बास्केटबॉल-बालिका सागर छतरपुर 1 बैडमिंटन बालिका -विजेता विजेता-आदिती जैन, शिखा पटेल, श्रेया जैन, दिव्या छाबड़ 2 बैडमिंटन बालिका-उपविजेता उपविजेता- कु. अनुश्री शुक्ला, नीलम गुप्ता, मुस्कान लखेरा, मोहनी कुमारी वर्मा 1 टेबल-टेनिस-विजेता विजेता- प्रेरणा देउस्कर,अनिता दुबे, ईशा वर्मा, अनुप्रिया 2 टेबल-टेनिस-उपविजेता उपविजेता- पूजा , सोभा, रिंकी क्र. एथलेटिक्स-बालिका प्रथम द्वितीय तृतीय 1 100मी. अरबीना,सागर राखी रैकवार,पन्ना सुनीता सार, छतरपुर 2 200मी. अरूणा पाठक,पन्ना अवनी कौर,छतरपुर ज्योति कुर्मी,दमोह 3 400मी. नीलम राजूत,टीकमगढ़ कृपा रैकवार,छतरपुर जयंती लोधी, दमोह 4 800मी. श्रृष्टि करोसिया,टीकमगढ़ उपमा दांगी,सागर आरती यादव,छतरपुर 5 1500मी. अन्नू चौधरी,पन्ना रक्षा वालिमकी,सागर रूकमणी दमोह 6 3000मी. नेहा कुशवाहा,दमोह ममता चौधरी,पन्ना रूपा काछी,सागर 7 लंबी कूद शीतल कुशवाहा,सागर आर्या उपाध्याय,दमोह मोनिका सिंह,पन्ना 8 ऊँची कूद जया नामदेव,सागर रचना सेन,पन्ना श्रृद्धा सुमन टीकमगढ़ 9 शाटपुट(गोला फेक) .04.कि.ग्राम श्रुति उपाध्याय,सागर रितु पटेल,दमोह कीरती अहिरवार,टीकमगढ़ 10 जैवलिन(भाला फेक).600.ग्राम निधी विदुया, टीकमगढ़ मनु रजक,सागर कल्पना ठाकुर, दमोह क्र. कुश्ती-बालिका प्रथम द्वितीय तृतीय 1 50 कि.ग्रा. पूनम लोधी, सागर पूजा पुरानिया दमोह अहजाद बानो,पन्ना 2 53 कि.ग्रा. निकिता राजपूत,सागर सुलोचना सिंगरौल,पन्ना मनीषा सौर, टीकमगढ़ 3 55 कि.ग्रा. शिवानी साहू, सागर पूजा केवट, टीकमगढ़ - 4 57 कि.ग्रा. नंदनी राठौर, सागर रूबी रैकवार, टीकमगढ़ - 5 59 कि.ग्रा. मुस्कान साहू, सागर - - 6 62 कि.ग्रा. दीपशिखा आठिया सागर - - 7 65 कि.ग्रा. दीपशिखा ठाकुर, सागर जूली खॉ, टीकमगढ़ - 8 68 कि.ग्रा. चंचल मालवीय सागर - - |
राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा संभागस्तरीय गुरूनानक देव जी बालिका खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित