श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेषनल करियर सर्विस योजना के तहत सागर में स्थापित मॉडल करियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय सागर द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के संस्थानो में वेतनिक रोजगार में स्थापित करनें हेतु नवम्बर माह की द्वितीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन मंगलवार को प्रातः11 बजे से मॉडल कॅरियर सेन्टर सागर जिला रोजगार कार्यालय सागर में किया गया। जिसमें कुल 36 आवेदक इंटरव्यू देने उपस्थित हुए एवं प्राइवेट सेक्टर की 3 कम्पनियों ने आवेदको के साक्षत्कार लेकर कुल 17 आवेदकों का प्राथमिक चयन रूपये 8600 प्रतिमाह तक के प्रारंभिक वेतन पर किया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव हेतु आवेदकों को योग्यता अनूरूप एस एम एस द्वारा सूचना दी गई थी। इस अवसर पर नेषनल करियर सर्विस के यंग प्रोफेषनल अभिषेक सिंघई द्वारा समस्त उपस्थित आवेदकों को कृषि एवं बीमा क्षेत्र में करियर संबंधी मार्गदर्षन देते हुए नेषनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन एवं इसके निःषुल्क आनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग कर नेशनल लेवल पर उपलब्ध नौकरियों में भी आवेदन करने और काउंसलिंग एवं अन्य करियर संबंधी गतिविधियों हेतु अपाइंटमेन्ट लेने की जानकारी से लाभान्वित किया गया, उपसंचालक-रोजगार श्री एम के नागवंषी नें उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधयों का आभार माना एवं चयनित आवेदकों को शुभकामनाएं दी। प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में नेषनल करियर सर्विस के यंग प्रोफेषनल अभिषेक सिंघई नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं इस माह मॉडल करियर सेन्टर में तीसरी प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 30 नवम्बर को करने की जानकारी दी, इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में रोजगार कार्यालय के कर्मचारी आशुतोष मिश्रा एवं लालाराम रैकवार ने उपस्थित रहकर आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।